हरिद्वार। लक्सर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में भाजपा नेता एवं समाजसेवी प्रमोद खारी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। दिन रात बढ़ रही प्रमोद खारी की लोकप्रियता से अब लोग उन्हें 2027 के विधानसभा चुनाव में एक मजबूत विकल्प के रूप में देखने लगे हैं।

लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं में प्रमोद खारी के चित्र पर दुग्ध अभिषेक कर उनके प्रति अपना समर्पण व्यक्त किया, युवाओं का कहना है कि प्रमोद खारी हर मुसीबत में लक्सर क्षेत्र की जनता के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं उनके द्वारा क्षेत्र में गरीब कन्याओं की शादी भी कराई जा रही है और निरंतर सेवा कार्य की जा रहे है , क्षेत्र की जनता चाहती है कि 2027 में इस बार प्रमोद खारी हमारे विधायक बने, क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि लोग अब उन्हें एक जन नायक के रूप में मानने लगे हैं, इसलिए आज हमने उनके चित्र पर दुग्धाभिषक कर उनके 2017 में विधायक बनने की कामना की है,
इस मौके पर हरदीप चौधरी अजीम, तौसीफ, रियासत हकीम, वकील, निशु चौधरी इकराम, नावेद,कदम कोहली रफ्तार, समीर सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद है।











Leave a Reply