द ऐडवेंट स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन

हरिद्वार । आज द ऐडवेंट स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और समाज में पर्यावरण संरक्षण तथा वृक्षारोपण के महत्व को समझाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्य  स्वेता कोचर  ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया!
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  अनुज चौधरी प्रबंधन समिति के सदस्य आशीष चौधरी एवं  परविंदर राणा भी उपस्थित रहे, उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी यतिश्वरानंद  और उनके सहयोगी जमालपुर प्रधान यशपाल सिंह  बाहदराबाद मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अनुज त्यागी  नाथूराम जोगिंदर सिंह जी जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती कमल राजपूत जी जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) सुबहे सिंह जी क्रीड़ा भारती गढ़वाल संयोजक चंदन सैनी जी संजीव चौधरी विवेक चौहान जी जिला सोशल मीडिया प्रभारी पंकज बागड़ी जी सुभाष चौधरी जी ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया और बच्चों को प्रकृति से जुड़ने उसकी रक्षा करने और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *