देहरादून। सावन का महीना चल रहा है कांवड़िये सड़को पर है। ताजा मामला है देहरादून का जहाँ कल देर रात कावड़िओ के आराम करने के लिए और सेवा के लिए डोईवाला समीप कैम्प लगा था जहाँ कांवड़िये रुके थे। कांवड़ियों को पास के जंगल में कुछ हाथी दिखे उन्होंने किस उद्देश्य से मजा लेने की लिए या हाथियों को भागने के लिए जोर-जोर से म्यूज़िक बजाने लगे। फिर क्या था हाथी भड़क गया और तहस नहस कर दिया।
तेज डीजे बजाकर कांवडिए कर रहे थे हाथी से छेड़, हाथी ने पलट दी कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली, देखें वीडियो…











Leave a Reply