Haridwar। सावन के महीने में शिव भक्त अपनी अपनी मनोकामना को लेकर गंगाजल से भगवान शिव का जला अभिषेक कर रहे हैं लाखों की संख्या में शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे हैं ऐसे में लक्सर क्षेत्र का रहने वाला यह कांवरिया प्रमोद खारी को विधायक बनाने की मनोकामना को लेकर पैदल चलकर हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर पहुंचा है कावड़िए ने क्या कहा आप भी सुनिए
प्रमोद खारी को विधायक बनाने की मनोकामना के साथ समर्थक लाया 101 लीटर गंगाजल की कावड़











Leave a Reply