एसपी जीआरपी उत्तराखण्ड ने रेलवे स्टेशन योगनगरी में भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्थाएं…

उत्तराखण्ड / योगनगरी। शुक्रवार को एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट द्वारा रेलवे स्टेशन योगनगरी का भ्रमण कर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान kaanvad मेला के सफल बनाये जाने हेतु पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए …
▪️कांवड़ मेले मे लगे समस्त फोर्स की रहने व खाने की व्यवस्था ठीक प्रकार से जाँच ले, इसमें कोई लापरवाही ना हो।
▪️समय-समय पर ड्यूटियों को ब्रीफ करते रहे व चैक करते रहे।
▪️आरपीएफ, यातायात पुलिस, जिला पुलिस आदि महत्वपूर्ण एजेंसियो के साथ नियमित रूप से समन्वय बनाकर रखे।
▪️स्टेशन के एंट्री गेट से कांवड़ यात्रियों के व्हीकल सर्कुलटिंग एरिया मे ना आने दे व कांवड़ यात्री द्वारा चैन पुलिंग या अन्य घटनायें कारित करने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, प्रभारी यातायात ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून, प्रभारी आरपीएफ पोस्ट ऋषिकेश, चौकी प्रभारी जीआरपी ऋषिकेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *