आवारा कुत्तों के काटने से निवासी हो रहे है परेशान घरों से बाहर निकलने से डरते है बुजुर्ग और बच्चे

धर्म नगरी हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित जूर्स कंट्री सोसाइटी में आज कल आवारा कुत्तों ने शरण ले रखी है । जहां अकेले बच्चो बुजुर्ग और महिलाओं को अपना निवाला बनाते फिर रहे है बता दें कि पूरी सोसाइटी इस वक्त डर के साए में रह रहा है निवासियों का कहना है इन आवारा कुत्तों को कही रहने के लिए दिया जाए या इनको सोसाइटी से बाहर किया जाए ।
बुजुर्ग वाक् नहीं कर सकते
बच्चे पार्क में खेल नहीं सकते
महिलाएं मॉर्निंग इवनिंग वॉक नहीं कर सकती
सोसाइटी के आपने ही घर में सब कैद हो गए है बच्चे स्कूल जाते समय डर डर के जा रहे है ।
डॉग लवर इनको पनाह दिए हुए है ।रोज किसी न किसी पे डॉग हमला करते है ।
फिर डॉग लवर फोन करके पूछते है आपको कटा तो नहीं आपने छेड़ा तो नहीं था
सोसाइटी मैनेजमेंट अपना पल्ला झाड़कर एक तरफ सिर्फ खरीद पुख्ता का काम करने में मशगूल है

अब देखने वाली बात ये है कि आवारा कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकाला जाएगा
या जूर्स कंट्री सोसाइटी एक डॉग फूड प्वाइंट बनेगा ।जहां डॉग लवर की मनमानी चलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *