
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य में हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में त्रिशूल पार्क के प्रांगण में बेलपत्र व पीपल के वृक्षों सहित फलदार वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरियाली के प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूरे सावन के महीने में वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ इस संकल्प को दोहराते हुए आगामी दूसरे चरण में शिव भक्त कांवड़ियों को वृक्षारोपण के प्रति जन जागरण के साथ सभी चौक-चौराहों एवं मां गंगा के किनारे वृक्षारोपण के कार्यक्रम जारी रहेंगे।
इस अवसर पर तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के सहायक संयोजक पंडित मनीष शर्मा, लघु व्यापारी नेता ओमप्रकाश भाटिया, पंडित विपिन शर्मा, पंडित कृष्ण शर्मा, मोहनलाल, सुनील आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।












Leave a Reply