हरिद्वार 7 नवम्बर 2025- जनपद हरिद्वार में र 25 वॉ उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह समारोह का आयोजन जनपद स्तरीय एवं विकासखण्ड बहादराबाद का कार्यक्रम ऋषिकुल ऑडिटोरियम हरिद्वार में एवं अन्य पांच विकासखण्डों रूडकी, नारसन, भगवानपुर, लक्सर एवं खानपुर में कार्यक्रमों का आयोजन खण्ड विकास सभागार में किया गया। कार्यक्रम के अर्न्तगत कृषक गोष्ठी / कृषक सम्मेलन का आयेजन किया गया। जिसमे कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, दुग्ध विभाग, गन्ना विभाग, सहकारिता, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विभाग, क्षेत्रीय एफ.पी. ओ. एवं के.वि. के के वैज्ञानिकों एवं अधिकारियो/ कर्मचारियों के द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं तकनीकी जानकारी दी गयी तथा रेखीय विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग की स्टॉल भी लगाये गये है, जनपद हरिद्वार में आयोजित समस्त कृषक गोष्ठी में जनप्रतिनिधि-40, अधिकारी / कर्मचारी-194, पुरूष कृषक-518, एवं महिला कृषक-243 कुल कृषक-761 द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जनपद हरिद्वार में 25 वा उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह समारोह आयोजन











Leave a Reply