ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर किया औचक निरीक्षण…

हरिद्वार। माननीय न्यायालय के निदेर्शों पर बुधवार को मेडिकल स्टोरों का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की टीम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर की संयुक्त टीम ने रोशनबाद के कई मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालको को अवगत कराया कि अपर आयुक्त के निर्देश अनुसार समस्त औषधि विक्रेता अपने प्रतिष्ठानों पर एक माह की अवधि के भीतर पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
यदि निर्धारित समयावधि के उपरांत किसी भी प्रतिष्ठान पर निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया जाता है, तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं नियमावली 1945 के अधीन नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और एक्सपायरी मेडिसिन्स के लिए अलग से बॉक्स बनाया जाये। समय-समय पर एक्सपायरी मेडिसिन्स को अलग किया जाये इसी करवाई के दौरान चार मेडिकल स्टोर जहाँ कई अनियमता पायी गई वह बंद करवा दिए गए और सुधार के लिए अवधि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *