बता दें पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार एक ऐसा व्यापार बन गया जहां कोई आओ कोई जाओ और बाबा जी के जाने के बाद माताओं का आतंक सिर्फ साधु संतों शिष्यों पर ही रहा डॉ दुष्यंत के सन्निधि में माताएं राज्य कर रही हैं ।
सूत्रों की माने तो बाबा के ब्रह्म लीन होते ही माताएं अपने अधूरे सपने पूरे करने लगी थीं। ड्राइवर बिजनेसमैन बन गए नौकर राजा बन गए खाना बनाने वाला जहर देने के बाद फरार हो गया ।वही आरोप प्रत्या रूप लगने लगे जमीन खुर्द बुराद होने लगे ।
आश्रम विवादों से भरा हो गया
बताते चले कि पैसे के बाल पे साधु संतों शिष्यों को मार खाने और गुनाहों को छुपाने के लिए पुराने संत महंत शिययो पे अत्याचार मारना पीटना हुआ है शुरू
अब 10 को बाबा की पुण्य तिथि पर सासाराम नैनीताल हरीद्वार मध्य प्रदेश सभी साधु संत महंत इकट्ठा हो रहे है । अब क्या होता है माताओं और केको आई कावा मास्टर माइंड आपने आपको बचाएंगी या फिर होगा बड़ा धमाका






Leave a Reply