मोबाइल झपट्टामारी के अभियुक्त को जीआरपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश…

हरिद्वार। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट लगातार अपनी टीम को एक्टिव मोड में रखती हैं। जिनके प्रभावी नेतृत्व मे कार्य करते हुए जीआरपी काठगोदाम द्वारा एक बेहतर कार्य किया गया है।
राजस्थान से SSC Phase 14 का पेपर देने हल्द्वानी पहुंचे वादी द्वारा पेपर देने उपरांत रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पर अपने किसी परिचित से वार्ता की जा रही थी कि इसी दौरान विधि विवादित किशोर द्वारा मौका देखकर झपट्टा मारते हुए वादी का सैमसंग कंपनी का मोबाइल लेकर भाग गया।
वादी एवं आसपास लोगों द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद भी मोबाइल लेकर भागे विधि विवादित किशोर को पकड़ा न जा सका।
वादी द्वारा थाना जीआरपी काठगोदाम पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस द्वारा तत्काल मु.अ.सं.- 19/25 अंतर्गत धारा- 304(2), 317(2) BNS दर्ज करते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल तरीके से सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक संभावित स्थान पर गठित टीम द्वारा पूरी रात मेहनत कर प्रभावी सुरागरसी- पतारसी की गई।
लगातार मेहनत कर रही जीआरपी काठगोदाम पुलिस को अगले दिन सफलता तब मिली जब शुक्रवार 25 जुलाई को विधि विवादित किशोर को वादी के मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी, कीमत करीब-₹20,000, के साथ नियमानुसार पुलिस संरक्षण में लिया गया एवं नियमों का पालन करते हुए माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसको किशोर संप्रेषण गृह भेजा गया।

नशे का आदी…
विधि विवादित किशोर द्वारा बताया गया कि अपनी “सूंघ करके नशा करने की आदत” के चलते वो इस प्रकार से झपटमारी करता है।

थाना जीआरपी काठगोदाम द्वारा त्वरित गति से की गई कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।

बरामदगी…
मोबाईल कंपनी सैमसंग
कीमत करीब-₹20,000

थाना काठगोदाम टीम…
1- अ.उ.नि. खजान सिंह बिष्ट।
2- हे.कानि. अनिल कुमार।
3- हे. कानि. देवीदत्त पांडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *