
हरिद्वार / कलियर। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की ऊर्जावान अगुवाई में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को जुटी हरिद्वार पुलिस अन्य मोर्चों में भी लगातार काम कर रही है। नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए विशेष तौर पर गठित A.N.T.F. टीम हरिद्वार ने 14/15-07-25 की रात थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेडपुर स्थित साहजीपीर तिराहा से गाजियाबाद उ.प्र. निवासी साबिर हुसैन को 21 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह काफी समय से ये काम कर रहा है इससे पहले दो बार एनडीपीएस एक्ट के मामले मे जेल जा चुका है। बरामद गांजा के बारे में उसने बताय की वह यह खेप दिल्ली निवासी व्यक्ति से खरीद कर लाया था जिसे बेडपुर कलियर निवासी महिला को सप्लाई किया जाना था। बरामदगी के आधार पर थाना कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 191/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वांछित पुरुष और महिला कि तलाश की जा रही है।
नाम पता आरोपी…
साबिर हुसैन पुत्र औसाब नबी उर्फ मुन्ना ख़ान, निवासी गली न. -02 विजयनगर सुदामापुरी गाजियाबाद, थाना विजयनगर, जनपद गाजियाबाद उ.प्र.।
बरामदगी का विवरण…
21 किलोग्राम गांजा।
पुलिस टीम…
1. निरीक्षक विजय सिंह।
2. उ.नि. रणजीत तोमर।
3. हेड कॉन्स्टेबल मुकेश।
4. हेड कॉन्सटेबल सुनील।
5. म.का. दीपा।











Leave a Reply