हरिद्वार। 27 जुलाई2925 को मां मंशादेवी मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिए हुई अव्यवस्था के कारण छ: मौत तथा काफी संख्या में दर्शनार्थी घायल होने से हरिद्वार का माहौल गमगीन हो गया जिसने भी ये समाचार सुना वह इस घटना से सिहर उठा,इस तरह की घटना भविष्य न हो इसके लिए अभी से प्रदेश सरकार व केंद्र की सरकार को हस्तक्षेप कर मां मनसा देवी व मां चंडी देवी मन्दिर को अधिग्रहीत कर मां वैष्णो देवी मंदिर की व्यवस्था के तहत साइन बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखण्ड सरकार साइन बोर्ड गठित कराए,मां मनसा देवी पर हुई घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेन्द्र तेश्वर,संयोजक राजेंद्र श्रमिक ने मृतकों व घायलों को दी जाने वाली सहायता राशि को और बढ़ा कर दिए जाने की प्रदेश सरकार से मांग की,साथ ही दोनों धार्मिक मंदिरों को साइन बोर्ड गठित कर उसके अधीन व्यवस्थित तरीके से दर्शनार्थियों को होने वाली असुविधा और इस तरह की दुखद घटनाओं से से मुक्त किया जाए।











Leave a Reply