
हरिद्वार / रानीपुर। शुक्रवार 25 जुलाई को थाना कोतवाली रानीपुर पर वादी शिवम पुत्र ब्रिजेश कुमार नि. सांई मन्दिर गली रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि गुरुवार 24 जुलाई की रात्रि को एक अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर घर के अन्दर से उनका एक Apple I-pad चोरी कर ले गया। सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी करते हुये कुछ घण्टो के अन्दर ही दिनांक शुक्रवार 25 जुलाई की रात्रि को ही चैकिंग के दौरान शिवालिक नगर के पास कृपाल नगर जाने वाले मैदान के पास से आरोपी सौरभ पुत्र जोगेन्द्र निवासी गिद्दावाली गली रावली महदूद ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को धर दबोचकर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया एक अदद Apple I-pad की बरामदगी की गयी ।
पूछताछ पर आरोपी द्वारा नशे का आदी होना एवं अपने नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिये उक्त घटना को अन्जाम देना बताया गया।
नाम पता आरोपी…
सौरभ पुत्र जोगेन्द्र, निवासी गिद्दावाली गली, रावली महदूद ब्रह्मपुरी, थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
बरामदगी…
एक अदद Apple i-pad
पुलिस टीम…
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक।
2- उ.नि. विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट।
3- हे.का. गोपीचन्द।
4- हे.का. प्रदीप अतवाडिय।
5- कानि. कुंवर राणा।











Leave a Reply