भारतीय हिंदूवाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही व्यवसायिकता पर रोक लगाने की मांग की !उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य भारत के प्रत्येक परिवार एवं घर की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है!उन्होंने कहा कि पूर्व समय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पैसा कमाने का साधन न होकर पूर्ण रूप से सेवा की भावना से किए जाते थे परंतु वर्तमान में सेवा भाव समाप्त होकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों ही मोटा पैसा कमाने का व्यवसाय बन चुके हैं ! उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों ही भारतवर्ष के प्रत्येक परिवार एवं घर से पूर्ण रूप से जुड़े हुए हैं! उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों ही इतने महंगे होते जा रहे हैं की जनता की पकड़ से बाहर होते जा रहे हैं! उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात यह हो चुके हैं कि मनुष्य की जमा पूंजी अपने बच्चों की शिक्षा एवं परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में ही खर्च हो जाती है!उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों एवं अस्पतालों में सुविधाओं का अत्याधिक अभाव होने के कारण आम जनता को प्राइवेट अस्पताल एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज में जाने को विवश होना पड़ता है ! उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज पैसा कमाने का एक बड़ा बिजनेस बन चुके हैं जिस पर तत्काल रोक लगाकर इन्हें सुगम एवं सस्ता बनाया जाना अति आवश्यक है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *