
हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है 11 जुलाई से शुरू हुई कावड़ यात्रा में कई संस्थाओं द्वारा भंडारे चलाकर कावड़ियों की सेवा की गई है जिसमें बहादराबाद नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर प्रमुख रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नाम सेवा समिति एवं समाज सेवा की ओर से 24 घंटे भोजन पानी चाय नाश्ता चिकित्सा आदि के लिए निःशुल्क भंडारे की आयोजन किया जा रहा था ।
जिसका आज खीर का भोग लगाकर समापन किया गया।

जिसमें इन लोगों ने 24 घंटे सेवा की, संगीता प्रजापति
खुशी प्रजापति
संजय प्रजापति
राजकुमार प्रजापति
शोभा देवी
ममता देवी
मोंटी प्रजापति
रमेश प्रजापति
निशु प्रजापति ,अभिषेक प्रजापति
मोनी चौहान ,
जोगिंदर, सैनी पंकज सैनी गौरव सैनी, अलका सैनी ,काजल प्रजापति ,अनुज सैनी प्रिती, सोनिया











Leave a Reply