संजय चोपड़ा की अगवाई में लघु व्यापारियों ने नगर निगम पहुंचकर अपनी मांगों को दोहराया…

हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में नगर निगम में पंजीकृत कारोबारी लाइसेंस के लाभार्थी लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने के विरोध में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने नगर निगम पहुँच कर उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए सभी स्थानों पर कारोबार की अनुमति की मांग को लेकर नगर आयुक्त नंदन कुमार, अतिक्रमण अभियान के प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह तालियांन, फेरी समिति प्रभारी अधिकारी सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना से संयुक्त रूप से नगर निगम फेरी समिति सदस्यों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा कर समस्त मेला क्षेत्र में नगर निगम में पंजीकृत कारोबारी लाइसेंस के लाभार्थी लघु व्यापारियों को स्वरोजगार की अनुमति के साथ व्यवस्थित में स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नंदन कुमार ने रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के बीच जाकर उनको आश्वासित किया नगर निगम में पंजीकृत व कारोबारी लाइसेंस के लाभार्थी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किए जाने के प्रयास के साथ गंगा के घाटों वह सभी पुलों कांवड़ पटरी मुख्य मार्गो में यातायात के दृष्टिगत सभी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स (नो वेडिग जोन) को प्रतिबंधित किया गया है फेरी समिति सदस्य द्वारा दिए गए सुझाव पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है पूर्व से नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित सभी स्थलों पर नगर निगम में पंजीकृत वह कारोबारी लाइसेंस के लाभार्थी लघु व्यापारियों को ही कारोबार की अनुमति प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा अवैध रूप से अन्य राज्यों से आकर कांवड़ मेला क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2018 में नगर निगम प्रशासन द्वारा समस्त रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में सर्वे के अनुसार नगर निगम में 715 रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी पंजीकृत हैं पंजीकरण सभी लघु व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए ललतारो मार्ग से मेला कंट्रोल रूम मार्ग तक 600 रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का वेंडिंग जोन पहले से ही चयनित किया जा चुका है जिसमें 100 महिलाएं महिला पिक वेंडिंग जोन के रूप मे अपना स्वरोजगार का अनुपालन कर रही है चिन्हित 600 के वेंडिंग जोन में सभी रेड़ी पटरी के पंजीकृत कारोबारी लाइसेंस लाभार्थी लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कांवड़ मेले के दृष्टि व्यवस्थित व्यवस्थापित किया जाना न्याय संगत है
लघु व्यापारियों में कमल सिंह, मोनू तोमर, नीतीश अग्रवाल, पंडित कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कुमार, वीरेंद्र प्रभात, ओम प्रकाश, जगन सिंह, दारा सिंह, आशु कुमार, चंदन दास, श्रीमती पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, सीमा, मंजू, सुमन गुप्ता, पुष्पा दास, सुमित्रा देवी, इंदिरा देवी, बबली, विद्यावती आदि सहित बड़ी संख्या में लघु व्यापारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *