
हरिद्वार / कनखल। श्रावण मास की पावन बेला पर शिवडेल स्कूल, हरिद्वार एवं स्ववेद प्ले ग्रुप द्वारा श्रावण उत्सव बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी कांवड़ अपने छोटे-छोटे कंधों पर उठाकर कांवड़ यात्रा निकाली, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बच्चों ने भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, हनुमान जी, कार्तिकेय जी एवं विभिन्न संतों की वेशभूषा धारण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरे विद्यालय परिसर में “बम-बम भोले”, “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंज उठे और वातावरण शिवमय हो गया।
इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, श्लोक गायन एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें उनकी कला, ऊर्जा और भक्ति भाव झलकता रहा।
विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा, “बच्चों में प्रारंभ से ही भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक मूल्यों का संचार अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से उनमें आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता का विकास होता है।”
प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध बनाना है। इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, आस्था और संस्कारों को सुदृढ़ करते हैं।”
इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिकाएँ दामिनी, रूचि, ममता, दीपा, मनीषा, ज्योति, रेश्मा, दिव्या, प्रियंका और ऋद्धि का विशेष योगदान रहा। साथ ही समन्वयक विपिन मलिक एवं विनीत मिश्रा ने भी आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रावण उत्सव का यह आयोजन सभी के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन गया, जिसमें मासूमियत, भक्ति और भारतीय संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला।












Leave a Reply