कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे नॉर्थ जोन अलर्ट मोड पर, बोर्ड के सदस्य राजेंद्र ने किया स्टेशनों का निरीक्षण…

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा को लेकर अब रेलवे बोर्ड भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए गुरुवार को नॉर्थ जोन रेलवे बोर्ड के सदस्य राजेंद्र सिंह निगल्टिया व रेलवे के अधिकारियों द्वारा हरिद्वार, देहरादून रेलवे स्टेशन व नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का औचिक निरिक्षण किया गया।  जिसमें सभी स्टेशन सुपरीटेंडेंट के द्वारा स्टेशनों की कमियों को दूर करने और सभी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए बातचीत की गई जिससे कांवड़ यात्रा में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े।
रेलवे बोर्ड के सदस्य राजेंद्र सिंह निगल्टिया को निरीक्षण के दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन में यात्री कैंटीन में काफी कमियां दिखाई दी जिसके चलते उन्होंने स्टेशन सुपरिटेंडेंट रविंद्र कुमार को सभी कर्मियों से अवगत कराया और कैंटीन के ठेकेदार से भी साफ सफाई रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन की यात्री कैंटीन में भी साफ-सफाई को लेकर काफी अनियमितताएं मिली जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हरिद्वार के स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार से दो अतिरिक्त ट्रेन चलेगी एवं सुरक्षा इंचार्ज ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान 300 अतिरिक्त जवान हरिद्वार में तैनात किए जाएंगे जिससे कांवड़ यात्रियों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े और सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंद रहे।
नजीबाबाद के स्टेशन सुपरिटेंडेंट रामधन मीणा ने बताया कि स्टेशन में हो रहे निर्माण कार्य के साथ ही कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन में अतिरिक्त जवान नियुक्त किए जाएंगे। स्टेशन की यात्री कैंटीन में सभी कमियों को दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कोटद्वार से आनंद विहार को चलने वाली ट्रेन जो सफाई के लिए कोटद्वार से नजीबाबाद और सफाई के बाद वापस कोटद्वार खाली चलती है इस ट्रेन को यात्रियों के लिए खोलने की मांग की जाएगी जिससे कोटद्वार और नजीबाबाद आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके जिसके बारे में डीआरएम मुरादाबाद एवं जीएम नॉर्थ जोन से बात कर इसे जल्द चालू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *