
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी द्वारा लक्सर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई जा रही है प्रमोद खारी शिक्षित लक्सर, विकसित लक्सर का सपना साकार करते हुए बच्चों को निशुल्क किताबें उपलब्ध करा रहे हैं, प्रमोद खारी ने लक्सर क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहां कि लक्सर के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आइए हम सब मिलकर अपने बच्चों के सपनों को सच करें!
प्रमोद खारी अभी तक नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लगभग 850 बच्चों को मुफ्त किताबें बाँटी जा चुकी हैं। पढ़ाई, खेल, कला, या कोई भी जरूरत—मैं हर पल आपके और आपके बच्चों के साथ हूँ, उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए दिल से समर्पित। एक शिक्षित लक्सर ही विकसित लक्सर का मजबूत रास्ता है! आपका हर छोटा सा योगदान—चाहे समय, मेहनत, या प्यार भरा साथ—हमारे लक्सर को और मजबूत बनाएगा। मैं यहाँ सिर्फ़ आप सबके भरोसे और अपने जुनून के साथ काम कर रहा हूँ ताकि हम साथ मिलकर और बड़े स्तर पर अपने बच्चों और लक्सर का भविष्य संवार सकें। आइए, हम सब एकजुट होकर अपने लक्सर को शिक्षा, समृद्धि, और प्रगति का प्रतीक बनाएँ! चलो, मिलकर इस नेक मिशन को और आगे बढ़ाएँ और अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करें!











Leave a Reply