हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस की ओर से शिवभक्त कांवड़ियों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपनी पूरी टीम के साथ जटवाड़ा पुल पर कांवड़ पटरी से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया, साथ ही कांवड़ियों को पानी की बोतल, फल, बिस्कुट के पैकेट भी बांटे गए। इस दौरान कांवड़िए भी पुलिस की सेवा से खुश नजर आए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि हरिद्वार पुलिस शिव भक्त कांवड़ियों का स्वागत कर रही है। जो कांवड़िए नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक कांवड़ पटरी से गुजर रहे हैं पुलिस उनको प्रोत्साहित कर रही है। हालांकि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है।
पुलिस ने शिवभक्त कांवड़ियों का फूल बरसाकर किया स्वागत, देखें वीडियो…












Leave a Reply