
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद शुरू हुए ऑपरेशन कालनेमी में हरिद्वार पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस धार्मिक चोला ओढ़ने वाले ठगों और ढोंगी बाबाओ को पकड़ रही है। दो दिनों में हरिद्वार पुलिस ने 50 से ज्यादा ढोंगी बाबाओ को गिरफ्तार कर लिया है। इन ढोंगियों में गंगा घाटों पर भगवा चोला पहनकर घूमने वाले बाबा, सपेरे, तांत्रिक और कलियर शरीफ में आस्था के नाम पर लोगों को ठगने वाले बाबा शामिल हैं। हरिद्वार पुलिस के ऑपरेशन कालनेमि से ढोंगी बाबाओ में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़े गए बाबो में ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों के हैं जबकि कुछ लोग दूसरे धर्मों के भी सामने आए हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।











Leave a Reply