कांवड़ यात्रा के पहले दिन ही कांवड़ियों ने किया दिल्ली हाईवे पर कब्जा, यकीन नहीं आए तो देखें तीन वीडियो…

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है पहले दिन ही शिव भक्त कांवड़ियों ने दिल्ली हाईवे पर कब्जा कर लिया है, पहले कांवड़ यात्राओं में प्रशासन शुरुआत के करीब सात आठ दिन कांवड़ियों को नहर पटरी पर भेजने में सफल हो जाता था, लेकिन इस बार पहले दिन ही कांवड़िए दिल्ली हाईवे पर उतर आए हैं और अपनी मनमर्जी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह नजारा है गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने दिल्ली हाईवे का जहां आप देख सकते हैं आगे एक डीजे चल रहा है और पीछे कांवड़िए हाईवे को जाम करके बीच में कांवड़ रखकर डांस कर रहे हैं और पीछे लंबा जाम लगा हुआ है।

दरअसल बदलते वक्त में अब कांवड़ यात्रा का भी स्वरूप बदला है पिछले कुछ समय से कलश कांवड़ की संख्या बहुत बढ़ती जा रही है पहले नहर पटरी पर पैदल कांवड़ लेकर कांवड़िए आराम से चलते थे, बाद में चार-पांच दिन हाईवे बाधित होता था जब डाक कांवड़ शुरू होती थी लेकिन बदलते कांवड़ यात्रा के स्वरूप में अब ज्यादा संख्या कलश कांवड़ की हो जाने की वजह से यह लोग नहर पटरी पर जाना पसंद नहीं करते हैं और हाईवे पर ही कांवड़ लेकर जाते हैं,l।

आज अगर 2025 कांवड़ यात्रा के पहले दिन में कांवड़ियों की संख्या की तुलना की जाए तो ज्यादा कांवड़िए हाईवे पर नजर आए, नहर पटरी पर कम कांवड़िए दिखाई दिए जिसकी वजह से पहले दिन ही दिल्ली हाईवे बाधित रहा, आने वाले दिनों में हाईवे का क्या हाल होगा यह आप अंदाजा लगा सकते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर पटरी पर प्रशासन ने कांवड़ की सुविधाओं को देखते हुए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं ऐसे में जब कांवड़िए ही नहर पटरी पर नहीं जाएंगे तो उन करोड़ों रुपए खर्च करने का क्या फायदा, इस पर प्रशासन को जरूर सोचना चाहिए, अब नहर पटरी को बंद करके हाईवे पर ही एक तरफ कावड़ियों को चलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *