खबर हरिद्वार के नवोदय नगर से है, जहां भू-माफिया रूपेश बाड़गोती (मंगलम एसोसिएट्स) द्वारा किसान की जमीन पर फर्जी नोटिस चस्पा किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को श्रद्धा टीवी नेटवर्क ने और न्यूज होर चैनल ने पहले भी प्रमुखता से दिखाया था, लेकिन अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। खबर चलाने के बाद भू-माफिया ने चैनल को धमकी दी है।
धमकी का विवरण:
श्रद्धा टीवी नेटवर्क और न्यूज होर चैनल ने जब इस पूरे फर्जीवाड़े और अतिक्रमण की खबर को पहले प्रमुखता से दिखाया, तो भू-माफिया बौखला गया।
भू-माफिया रूपेश बाड़गोती और उसके साथियों ने श्रद्धा टीवी नेटवर्कऔर न्यूज होर चैनल जो कि सेटेलाइट है को धमकाते हुए कहा कि अगर वे खबर चलाना बंद नहीं करेंगे, तो उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

भू-माफिया रूपेश बाड़गोती ने पुनर्वास ऋषिकेश को गुमराह कर, भूखंड संख्या 58A का हवाला देते हुए, खसरा नंबर 421 और 399 वाली किसान की जमीन पर फर्जी नोटिस चस्पा किया है।
आरोप है कि भू-माफिया पट्टा धारक राम चंद्र नौटियाल के नाम से खुद ही तमाम कार्यवाहियां कर रहा है, जबकि अधिकारियों ने राम चंद्र नौटियाल से किसी भी संपर्क से इनकार किया है। बता दे कि
यह भी उजागर हुआ है कि श्यामलाल (अनुसूचित जाति) के तीन बेटों के नाम मिलीभगत से पट्टे करवाए गए हैं।
प्रशासनिक कार्रवाई और मीडिया की भूमिका:
एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए आश्वासन दिया है कि खसरा नंबर 421 और 399 की जल्द ही गहन जांच की जाएगी।
एक ओर जहां श्रद्धा टीवी नेटवर्क न्यूज होर चैनल जैसे मीडिया संस्थान भू-माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें धमकी और मानहानि के मुकदमों का डर दिखाया जा रहा है। यह लोकतंत्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।यही नहीं चौथा स्तंभ कहे जाने वाले सच्चे मीडिया कर्मियों पे हमला किया जा रहा है।
बताते चले कि ये बात अब स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में दिया जा चुका है ।आखिर पत्नी के पद के दुरपयोग करने वाले भू माफिया को किस तरह से दुरपयोग करने का परिणाम मिलता है जनता को न्याय देने वाले का स्तेमाल भू माफिया करता फिर रहा है








Leave a Reply