भारतीय शिक्षा फेडरेशन ट्रस्ट देशभर में शिक्षा–स्वास्थ्य उत्थान के लिए चलाया बड़ा अभिमान

हरिद्वार। भारतीय शिक्षा फेडरेशन ट्रस्ट (रजि.) ने देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की घोषणा की है।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गौतम ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य देश के सभी 29 राज्यों में जरूरतमंदों तक सीधी मदद पहुंचाना है। इसके लिए कई प्रमुख योजनाएं तैयार की गई हैं। उन्होंने प्रत्येक राज्य में 5–5 बेटियों की शिक्षा एवं विवाह में सहयोग, प्रत्येक राज्य में 5–5 महिलाओं को सहायता व सशक्तिकरण कैंप, 11–11 स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, 111 निर्धन परिवारों को सहयोग एवं रोजगारोन्मुख सुविधाएं, 21–21 जवानों एवं माताओं का सम्मान, खिलाड़ियों एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कहा कि समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार व रोजगार से जोड़कर देश को मजबूत बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है। विशेष रूप से बेटी और मां के सम्मान को प्राथमिकता में रखा गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुंछावाला मगन राम (उत्तराखंड) और विशेष अतिथि के रूप में कृष्णा सिंह (हरियाणा) उपस्थित रहेंगे। ट्रस्ट के पदाधिकारी व स्वयंसेवक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *