
हरिद्वार में इन दोनों कावड़ यात्रा चल रही है जिसमें लाखों शिव भक्त कांवरिया हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं लक्सर में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी प्रमोद खारी ने अपनी टीम द्वारा कांवड़ यात्रियों की सेवा में फल, जल एवं जूस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा शिवभक्तों के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक बनी।
कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कांवड़ियों ने सेवा का लाभ उठाया और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
प्रमोद खारी ने कहा कि श्रावण मास में भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज सेवा का यह संकल्प निरंतर जारी रहेगा और सभी के सहयोग व आशीर्वाद से भविष्य में इस कार्य को और विस्तार दिया जाएगा। इस सेवा शिविर में प्रमोद खारी की टीम के सदस्यों ने भी पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी पहल का स्वागत करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।
समाज सेवी प्रमोद खारी ने अंत में सभी शिवभक्तों की सुख-शांति और मंगलमयी यात्रा की कामना करते हुए कहा कि सेवा ही सच्चा धर्म है और कांवड़ियों की सेवा वास्तव में भगवान शिव की सेवा के समान है। इस अवसर पर प्रमोद खारी टीम से हरदीप चौधरी, प्रमेन्द्र चौधरी, नीतीश चौधरी, प्रभास चौधरी, सलमान, नरेश, कुलदीप, राहुल, अजीम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।











Leave a Reply