
हरिद्वार। कांवड़ मेला 2025 के अंतिम चरण मे भोलों की बढ़ती संख्या के बीच स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में उनके गुम हुए मोबाइलों को जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार खोजा जा रहा है।
जीआरपी द्वारा मोबाइल खोजे जाने, सुचारु व्यवस्था बनाए जाने के अतिरिक्त लगातार एक से बढ़कर एक मानवीय कार्य करने पर जनता के दिलों में जीआरपी के लिए एक खास जगह बनती जा रही है।
कप्तान का सधा नेतृत्व…
कप्तान तृप्ति भट्ट के सधे हुए नेतृत्व में सक्रिय जीआरपी पुलिस टीमों द्वारा दिन-रात मेहनत करते हुए मोबाइलों को खोजकर मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाया जा रहा है। कार्य कर रही टीमों को समय-समय पर कप्तान को विभिन्न प्रकरणों में चल रही प्रगति के बारे में भी जानकारी देनी होती है जिस कारण पूरी टीम सक्रियता के साथ कार्य करती है। जिसके सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
मोबाइल स्वामी खुश…
रेलवे स्टेशन योगनगरी, ज्वालापुर, लक्सर व हरिद्वार परिसरों में गुम हुए मोबाइलों को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा जीआरपी पुलिस की खुले दिल से प्रशंसा की गई ज्यादातर मोबाइल स्वामियों द्वारा बताया गया कि इतनी भीड़ में उनको उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल वापस मिल पाएगा।
मात्र 10 दिन में 04 लाख के मोबाइल फोन किये वापस…
जीआरपी पुलिस द्वारा पिछले मात्र 10 दिनों के भीतर लगभग ₹400000 कीमत के मोबाइलों को उनके स्वामियों को वापस लौटाया जा चुका है। श्रद्धालुओं/यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल फोन चार्ज किए जाने वाले स्थान पर छूटने, कभी बैग से निकल जाने, स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन से तेजी से बाहर निकलने पर, कभी सोते समय अचानक ट्रेन के आने पर दौड़ भाग के दौरान जेब/बैग से निकलने, कभी बच्चे द्वारा गेम खेलने के लिए चुपके से निकाल लिए जाने इत्यादि कई कारणों से गुम हो जाता है।
मोबाईल प्राप्तकर्ता…
1- अजय पुत्र रामकेश, निवासी महावीर जी शिवाय माधवपुर, राजस्थान मोबाईल oppo कम्पनी।
2- संदीप पुत्र कुरूडिया ग्राम सुल्तान पानीपत हरियाणा,
मोबाइल टेक्नोलॉजीज कम्पनी।
3-अमित कुमार पुत्र रामवीर सिंह, निवासी मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश, मोबाईल real me कम्पनी।
4- तरुण अग्रवाल पुत्रअवधेश अग्रवाल, निवासी मोहल्ला बजरंग नगर बदायूं, उत्तर प्रदेश,
मोबाईल सैमसंग कम्पनी।












Leave a Reply