गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखण्ड की जनपद शाखा हरिद्वार (जीपीडब्ल्यूओ) का चुनाव संपन्न…

हरिद्वार। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखण्ड की जनपद शाखा हरिद्वार (जीपीडब्ल्यूओ) का चुनाव राजमार्ग पर स्थित त्रिपुरा मंदिर में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में बी.पी. चौहान को अध्यक्ष और जे.पी. चाहर को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा ई. ललित चंद्र पाण्डेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एम.के. अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
चुनाव अधिकारी और जीपीडब्ल्यूओ उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री बी.आर. चौहान की देखरेख में संस्था के संविधान के अनुसार सर्वसम्मति से चुनाव कार्यवाही के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
चुनाव के बाद उपस्थित सैकड़ों पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बी.पी. चौहान ने कहा कि पेंशनर्स के हितों को सर्वोपरि रखकर संघर्ष किया जाएगा।
महामंत्री जे.पी. चाहर ने कहा कि पेंशनर्स के साथ किसी भी तरह के शोषण व उत्पीड़न को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहर ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन आदि देयों में देरी करने वाले अधिकारियों को घेरा जाएगा। चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा को सुचारू करने तथा प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने हेतु सक्षम अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा। चाहर ने सभी सदस्यों की भावनाओं का आदर कर सभी के सहयोग से संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष बी.पी. चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल.सी. पाण्डेय, महामंत्री जे.पी. चाहर, कोषाध्यक्ष एम.के. अग्रवाल, आर.के. जोशी, पूर्व अध्यक्ष वी.के. गुप्ता, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल गोयल, महामंत्री एस.सी. शर्मा, संरक्षक के.सी. शर्मा, चुनाव अधिकारी व प्रांतीय महामंत्री बी.आर. चौहान, रामसरीख, पंकज गुप्ता, अतर सिंह, सुखवंश सिंह, राम सिंह चौहान, बी.पी. सिंह सैनी, एन.एस. चौहान, सुशील सैनी, ओम प्रकाश, रामवीर सिंह, ए.के. गुप्ता, एम.एल. शर्मा, एस.एस. चौहान, गोपाल सैनी, भूपेंद्र सिंह, शक्ति वत्स, विनोद शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अरविंद शर्मा, एम.सी. ढोंडियाल, कुंदन सिंह बिष्ट, मुकुल पाण्डेय, शीशपाल, रमेश चंद्र पंत, मोहनलाल शर्मा, ई. रामजी लाल, डॉ. गंगा महेश, नरेंद्र सिंह, वी.के. शर्मा, प्रवीण, सिंह, आर.सी. पाण्डेय, सतीश चंद गुप्ता, सतीश कुमार, रवि भूषण जोशी, रमेश गुलाटी, राकेश श्रीवास्तव, राकेश अरोड़ा, ई. पी.के. सिंह, डॉ. लोकेश कुमार, मौ. इकबाल, एम.जी. गोस्वामी, आर.के. अस्थाना, दीपक सिंघल, महेश गुप्ता, कुलदीप चौहान, हरिकेश अकेला, हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था वरिष्ठ पेंशनर आर.के. जोशी ने निभाई। सभा के अंत में त्रिपुरा मंदिर के प्रमुख मुनिजी और सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *