बता दें धर्म नगरी हरिद्वार इस समय गणेश उत्सव में है जहां भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी गणेश जन्म दिवस पर आगमन हुआ वही जूर्स कंट्री सोसाइटी ज्वालापुर में आयोजित आज तीन दिवस पर विसर्जन करते हैं वैसे देखा जाए तो यह महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्यौहार होता है । लेकिन आज संपूर्ण भारत इसको मानता है रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की आज हरिद्वार में बहुत लोग बड़े धूम धाम से विसर्जन कर रहे हैं।
और कहीं-कहीं गायत्री मंत्र के साथ हवन भी करवाए जाते है बच्चे महिलाओं में आस्था दिखाई दे रही है ।
बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति विसर्जन बड़े धूम धाम से हो रहा है पूरा है हरिद्वार गणपति बप्पा मौर्या से गुजमान हो रहा है । वही अर्चना धींगरा अमन सक्सेना विकास सक्सेना दीपशिखा शिल्पा पाण्डे कविता पाण्डे अनामिका पांडे हीना आर्या निधी सोनी शुक्ला जया संध्या करनवाल ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया
गणपति बप्पा मौर्या से गूंजमान हुआ जूर्स कंट्री सोसाइटी











Leave a Reply