
हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। भारी संख्या में पहुंचे किसान स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कड़ा विरोध कर रहे हैं और साफ मांग कर रहे हैं कि इन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। किसानों का कहना है कि स्मार्ट मीटर किसानों पर बोझ हैं और इन्हें लागू नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ ही किसानों ने गन्ने के बकाया भुगतान और मुफ्त बिजली की मांग को भी प्रमुखता से उठाया।
दरअसल किसान देहरादून ऊर्जा भवन कूच करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बहादराबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई और माहौल तनावपूर्ण नजर आया। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तो किसानों को भी गन्ने की खरीद के बाद तुरंत डिजिटल माध्यम से भुगतान मिलना चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।
बाइट – विजय शास्त्री ,जिला अध्यक्ष , हरिद्वार( भारतीय किसान यूनियन)












Leave a Reply