हर काम देश के नाम राष्ट्र के रक्षको का सम्मान

देहरादून, 05 जनवरी।
भारतीय सेना की 14 इन्फैंट्री डिवीजन द्वारा देहरादून में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं वेटरन्स के सम्मान में सोमवार को दो विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेजर जनरल नवीन महाजन, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC), 14 इन्फैंट्री डिवीजन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन गोल्डन की गनर्स द्वारा किया गया।
वीर नारियों के सम्मान में आयोजित विशेष समारोह की अध्यक्षता श्रीमती कुशा महाजन, अध्यक्षा, फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, 14 इन्फैंट्री डिवीजन ने की। इस अवसर पर 23 वीर नारियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि गोल्डन की डिवीजन परिवार सदैव उनके साथ खड़ा है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं।
मुख्य कार्यक्रम में बताया गया कि दिसंबर 2024 से अब तक देहरादून में लगभग 28,000 पूर्व सैनिकों का जियो-लोकेशन किया गया है। ‘सतत मिलाप’ टीमों द्वारा घर-घर संपर्क कर 5,893 पूर्व सैनिकों, 1,137 विधवाओं एवं 36 वीर नारियों से संवाद स्थापित किया गया। दर्ज 512 शिकायतों में से 93 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है, जिनमें पेंशन, SPARSH पोर्टल एवं ECHS से संबंधित मामले शामिल हैं।
इस अवसर पर मेजर जनरल नवीन महाजन ने अक्षम पूर्व सैनिकों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, हीयरिंग एड एवं इलेक्ट्रिक स्कूटर वितरित किए। हवलदार कमल कुमार थापा, हवलदार ओम प्रकाश, लांस नायक विजय सुंडली और राइफलमैन संजय सिंह को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर प्रदान की गईं। वहीं हवलदार राजेश कुमार, हवलदार ईलम सिंह, सुबेदार मेजर डी.पी. शर्मा एवं सुबेदार मथुरा प्रसाद को हीयरिंग एड वितरित किए गए। हीरो मोटोकॉर्प के CSR सहयोग से सुबेदार सी.एम. जोशी, सेना मेडल को इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान किया गया।
अपने संबोधन में जीओसी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सम्मान नहीं, बल्कि सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति सेना की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी सेना अपने सैनिकों का साथ नहीं छोड़ती।
कार्यक्रम के दौरान सेना की ‘ग्रीन स्टेशन’ पहल के अंतर्गत 10 ई-रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्टेशन परिसर में निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, हीरो मोटोकॉर्प के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नए वर्ष की शुभकामनाओं और पूर्व सैनिकों से संवाद के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *