दावों की खुली पोल: अब घाटों की पारी भी नगर निगम पर भारी, कांगड़ा घाट और आसपास लगा कूड़े का अंबार, वीडियो वायरल

Anchor=धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता को लेकर नगर निगम के बड़े-बड़े दावों की पोल फिर खुलने लगी है। इस बार कांगड़ा घाट और आसपास के क्षेत्र में फैली गंदगी ने निगम के दावों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। घाट पर लगे कूड़े के ढेर और बदहाल सफाई व्यवस्था का एक वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो साफ बताता है कि धरातल पर सफाई की तस्वीर बिल्कुल विपरीत है।

स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन पर संजीदगी नहीं दिखाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि गंगा घाट ही साफ नहीं रहेंगे तो धर्मनगरी में स्वच्छता की बात भी बेमानी है। उन्होंने सवाल उठाया कि नगर निगम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्वच्छता को लेकर प्रचार करता है, जबकि घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर फैली गंदगी उसकी वास्तविक तस्वीर दिखा रही है।

स्थानीय निवासियों ने चिंता जताते हुए कहा कि यह घाट न केवल श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े हैं, बल्कि हरिद्वार की पहचान भी हैं। गंदगी के ढेर और दुर्गंध ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को परेशान कर रखा है।

लोगों का कहना है कि नगर निगम अब नया रुख अपना चुका है, जैसे ही कोई वीडियो या शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल होती है, उसी दिन सफाई करने की खानापूर्ति कर दी जाती है। इससे साफ है कि सफाई व्यवस्था शिकायत आधारित हो चुकी है, जबकि निरंतर और जिम्मेदार प्रणाली की जरूरत है।

इस बीच निगम प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। अब देखना यह होगा कि नगर निगम कब तक इस क्षेत्र में नियमित सफाई अभियान चलाता है और क्या घाटों की बदहाली से सचमुच निजात मिलेगी, या यह सिर्फ सोशल मीडिया पर चलने वाले सफाई अभियान तक सीमित रह जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *