हरिद्वार, 25 जनवरी 2026।
एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, निर्वाचन साक्षरता क्लब, स्वीप तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि भारतीय संविधान ने प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है, किंतु समाज में इसके प्रति अभी भी पर्याप्त जागरूकता का अभाव है। उन्होंने कहा कि विवेकपूर्ण मतदान से ही मजबूत, स्थायी सरकार का चयन संभव है, जो सशक्त राष्ट्र की नींव रखती है।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी (ए.ई.आर.ओ.) प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं, स्टाफ एवं उपस्थित बी.एल.ओ. को लोकतांत्रिक निष्ठा और निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाए रखने में शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका है तथा युवा पीढ़ी को एक-एक वोट के महत्व को समझना चाहिए, क्योंकि मतदाता ही लोकतंत्र की धुरी होता है। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए ‘सेल्फी पॉइंट’ भी स्थापित किया गया।
इस अवसर पर ‘मेरा भारत, मेरा वोट’ विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।
पोस्टर प्रतियोगिता में बी.एससी. की प्रेरणा एवं अन्नू ने प्रथम, बी.ए. की प्रिया रघुवंशी ने द्वितीय तथा बी.एससी. की कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बी.ए. की तानिया को सांत्वना पुरस्कार मिला।
निबंध प्रतियोगिता में बी.एससी. की मयूरी प्रथम, ज्योति सक्सेना द्वितीय तथा बी.ए. की निक्की तृतीय रहीं।
स्लोगन प्रतियोगिता में बी.एससी. की स्नेहा सिंघल ने प्रथम, बी.कॉम. के नितिन कुमार ने द्वितीय तथा एम.ए. की निधि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रेरणा एवं अन्नू को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिताओं में डॉ. मोना शर्मा, अंजलि शर्मा एवं दीपिका आनंद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने क्षेत्र के बी.एल.ओ. एवं पर्यवेक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन गुप्ता, प्रो. जे.सी. आर्य, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. पद्मावती तनेजा, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. लता शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ. पल्लवी, विनीत सक्सेना, वैभव बत्रा, पंकज भट्ट, मोहन चंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।












Leave a Reply