हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा का आज अंतिम दिन है। भाजपा पार्षद एवं समाजसेवी भूपेंद्र कुमार द्वारा पिछले कई दिनों से दिल्ली हाईवे पर भंडारा चल कर कांवड़ियों की सेवा की जा रही थी, आज कांवड़ यात्रा के आखिरी दिन भूपेंद्र कुमार ने शिव भक्तों को चॉकलेट बांटी। उनके साथ रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के संत और उनके वार्ड के लोग भी इस पुण्य कार्य में भागीदार बने।
भूपेंद्र कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा में हर साल उनके द्वारा भोलों की सेवा की जाती है, इस बार भी उनके द्वारा भोले नाथ की कृपा से दिल्ली हाईवे पर भंडारा चलाया गया और मंगलवार को कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन हाईवे पर सभी शिव भक्तों को चॉकलेट बांटी गई। चॉकलेट खाने से एनर्जी मिलती है और थकावट दूर होती है हमारे शिव भक्त कई सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं, आज शिव भक्तों को चॉकलेट बांटी गई है।











Leave a Reply