एसएसपी के सजग नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का एक और सफल खुलासा

=02-08-25 को समय लगभग रात्रि 23:00 बजे आपदा मित्र शिवम पुत्र पुष्पेंद्र निवासी सज्जनपुर थाना श्यामपुर हाल निवासी शनिचौक विकास कॉलोनी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार रात्रि ड्यूटी जाते हुए गावं से बाहर सुनसान रास्ते पर रोककर 3-4 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से आपदा मित्र के साथ मारपीट कर उसके पेट पर गोली मार दी तथा उसे मरा हुआ समझ कर मौके से फरार हो गये थे।

पूछताछ में पीडित शिवम उपरोक्त द्वारा अपने साथ किसी की कोई रंजिश होने से इन्कार किया तथा ना ही घटना के बाद पीडित से अभियुक्तों द्वारा कोई लूटपाट की गयी थी, इसके अतिरिक्त पीडित शिवम तथा उसके पारिवारिक अन्य एंगलों की भी पुलिस द्वारा गहनता से जांच की गयी तो कहीं भी कोई संदेह की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई जिस कारण इतनी गम्भीर घटना कारित करने का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पा रहा था।

पुलिस टीमो द्वारा घटना के अनावरण हेतु लगातार सीसीटीवी कैमरो को बारीकि से चैक किया एवं ग्राम बिशनपुर कुण्डी तथा कटारपुर में मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर पूछताछ जारी रखी तथा घटना स्थल के आस पास के क्षेत्रो में रात्रि के समय गोपनीय रूप से गश्त जारी रखी जिसके क्रम में दिनांक 20/21-08-2025 की मध्य रात्रि में ग्राम बिशनपुर कुण्डी पथरी के दो व्यक्तियों को नितिश पुत्र तेलूराम एवं विक्की पुत्र पिन्टूराम निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी को उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर तथा एक तमन्चा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त नितीश द्वारा बताया कि उनके गावं के पुरुषोत्तम से उनकी एक जमीन को लेकर रंजिश चल रही है, पुरुषोत्तम द्वारा जून 2025 में अपने साथियों के साथ उनके घेर में घुसकर उनके पिताजी तेलूराम व माताजी के साथ लाठी डण्डे से मारपीट की थी, जिससे मैं बहुत आहत हुआ था क्योकिं मेरी माता जी का स्वास्थ्य लगातार खराब रहता है और पुरुषोत्तम मेरे पिताजी लगातार जमीन छोडने का दबाव बनाता रहता है जिसके चलते मेरे माता पिता दोनो परेशान रहते है। नितीश द्वारा बताया कि अपने माता पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए उसने अपने चाचा के लडके विक्की पुत्र पिन्टुराम, विशाल पुत्र सत्यपाल तथा अपनी बुआ के लडके शुभम पुत्र शीशपाल का साथ मिलकर पुरुषोत्तम को जान से मारने की योजना बनाई। जिसके चलते दिनांक 02-08-2025 को रात्रि 9 बजे नितीश को जानकारी मिली की पुरुषोत्तम मो0सा0 से कटारपुर चौक से गावं की तरफ आने वाला है तो अभियुक्तगण द्वारा ग्राम कटारपुर से बिशनपुर कुण्डी के पास सुनसान सडक पर उसका इन्तजार करने लगे। रात्रि 10.30 बजे लगभग जब आपदा मित्र शिवम कटारपुर की तरफ से ग्राम बिशनपुर कुण्डी की तरफ आया तो रैकी करने वाले विशाल को उसकी कद काठी पुरुषोत्तम की तरह लगने के कारण उसने पुरुषोत्तम के आने की जानकारी नितीश व उसके साथियों को दी जिसके बाद नजदीक आने पर अभियुक्तगणों द्वारा उस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। परन्तु आपदा मित्र का चेहरा नजदीक से देखने के बाद मौके से तुरन्त भाग गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *