
हरिद्वार। कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में काम कर रही जीआरपी पुलिस द्वारा आए दिन नए-नए खुलासे किये जा रहे हैं।
सावन का महीना होने के कारण विगत कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने पर भीड़ का फायदा उठाते हुए शातिर मोबाइल चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था।
जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कप्तान तृप्ति भट्ट द्वारा अधीनस्थों को इस ओर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं थाना जीआरपी हरिद्वार व एसओजी जीआरपी की संयुक्त टीम गठित करते हुए उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए सामान की बरामदगी हेतु योजनाबद्ध तरीके से काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल तरीके से काम करते हुए प्रभावी सुरागरसी पतारसी कर सोमवार को अभियुक्त अर्जुन पुत्र को चुराए गये 05 मोबाइलों सहित दबोचा गया एवं अंतर्गत धारा- 303, 317(2) BNS के तहत नियमानुसार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
बेहद शातिर है अभियुक्त अर्जुन…
अभियुक्त अर्जुन वर्ष 2020 में जहरीली शराब बेचने के जुर्म में बरेली उत्तर प्रदेश से जेल गया था एवं रेलवे स्टेशनों में चोरी करने के कारण जीआरपी चारबाग लखनऊ से भी चोरी के मामलों में जेल गया था जहां से अभी कुछ ही समय पूर्व जमानत पर बाहर आया था।
अभियुक्त इतना शातिर है कि मौका मिलते ही यात्रियों का मोबाइल चोरी कर लेता है लेकिन बेहद सतर्क जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
शातिर अभियुक्त को जीआरपी हरिद्वार द्वारा जेल भेजे जाने पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।
अभियुक्त नाम/पता–
अर्जुन पुत्र श्रीपाल, निवासी ग्राम केरा ब्लॉक थाना सदर कैंट, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र-24 वर्ष।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास…
1- मु.अ.सं.-367/20 धारा- 272/273 IPC व 60 NDPS act थाना बरेली उत्तर प्रदेश
2- मु.अ.सं.- 37/24 धारा-379/411 IPC थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश।
3- मु.अ.सं.-59/24 धारा- 379/411 IPC थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
बरामदगी…
05 पांच मोबाइल
कीमत लगभग ₹1,25,000
थाना जीआरपी हरिद्वार टीम…
1- उ.नि. अनुज सिंह।
2- हे.का. मोहित कुमार।
3- हो.गा। अनूप सिंह।











Leave a Reply