हरिद्वार/ज्वालापुर, 21 जनवरी।
हरिद्वार के ज्वालापुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ सुभाषनगर स्तिथ वक्फ कब्रिस्तान प्रबंधन कमेटी पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए है। वर्तमान समय में ऐसे मामलों का सामने आना बेहद चिंताजनक है।
वक्फ प्रबंधन कमेटियों के जिम्मेदार पदों पर बैठे कुछ लोग धार्मिक स्थलों को अपनी निजी संपत्ति समझकर उनके नाम पर अवैध वसूली करने से भी नहीं चूक रहे हैं। जबकि मस्जिद, मदरसा व कब्रिस्तान की धनराशि को व्यक्तिगत या घरेलू कार्यों में उपयोग करना इस्लाम धर्म में बड़ा गुनाह माना गया है
ऐसा ही एक गंभीर मामला वक्फ कब्रिस्तान, सुभाषनगर ज्वालापुर से सामने आया है। साजिद व माजिद पुत्रगण हमीद निवासी बाबर कॉलोनी, ईदगाह रोड ज्वालापुर ने उपजिलाधिकारी हरिद्वार को एक
लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी माता की मृत्यु दिनांक 28 जुलाई 2025 को हुई थी। जिन्हें वक्फ कब्रिस्तान में दफन किया गया था।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, उनकी माता के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कब्रिस्तान कमेटी की दफन की रसीद की आवश्यकता है, लेकिन वक्फ कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष अहसान अंसारी रसीद देने से मना कर रहे हैं और इसके एवज में 2500 रुपये की मांग की जा रही है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल के आदेश दिनांक 14.06.2018 के अनुसार किसी भी व्यक्ति के दफन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा सकता। इस आदेश का बोर्ड स्वयं कब्रिस्तान कमेटी द्वारा कब्रिस्तान के गेट पर लगाया गया है, इसके बावजूद कमेटी अध्यक्ष द्वारा आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष अहसान अंसारी पुत्र इसरार अंसारी, निवासी मोहल्ला पांवधोई, ज्वालापुर के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए तथा उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दफन की रसीद तत्काल दिलवाई जाए। इस मामले में पीड़ितों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड देहरादून से भी न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले ने न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि धार्मिक स्थलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। शासन प्रशासन को इस और गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है।



Leave a Reply