हर्षित यादव ने बढ़ाया हरिद्वार का मान
हरिद्वार। हरिद्वार के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी हर्षित यादव, पुत्र बलराम यादव, का चयन उत्तराखंड बोर्ड अंडर-14 क्रिकेट टीम में राइजिंग स्टार खिलाड़ी के रूप में हुआ है। हर्षित की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।
हर्षित यादव के चयन पर समाज के विभिन्न वर्गों से उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं। इस अवसर पर प्रिंकल सिंह तोमर ने हर्षित को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। वहीं हर्षित के मामा धर्मेंद्र यादव व उनके परिवारजनों ने मिठाइयाँ वितरित कर खुशी का इज़हार किया और उनके सफल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि हर्षित यादव एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता की मेहनत और मार्गदर्शन के साथ-साथ हर्षित ने पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में निरंतर परिश्रम किया, जिसका परिणाम आज इस बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आया है।
क्षेत्रवासियों का मानना है कि हर्षित यादव आने वाले समय में उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।
हर्षित यादव ने बढ़ाया हरिद्वार उत्तराखंड का मान







Leave a Reply