सशस्त्र झंडा दिवस पर रु 51.000सहयोग राशि की एकत्रित राष्ट्र के लिए हमारी सेनाओं का योगदान अमूल्य: डॉ सुनील बत्रा

सशस्त्र झंडा दिवस पर  ₹51,000 सहयोग राशि की एकत्रित
राष्ट्र के लिए हमारी सेनाओं का योगदान अमूल्य  : डॉ बत्रा

हरिद्वार 8 दिसम्बर
एस एम जे एन पी जी कॉलेज, हरिद्वार ने सशस्त्र सेनाओं के कल्याण और पुनर्वास के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर, कॉलेज परिवार द्वारा एकत्रित की गई ₹51,000 (इक्यावन हज़ार रुपये) की सहयोग राशि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग को प्रदान की जाएगी।


कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह धनराशि महाविद्यालय परिवार द्वारा सामूहिक रूप से सशस्त्र झंडा दिवस के उपलक्ष्य में वीर सैनिकों के सम्मान सहयोग राशि अर्पित की जायेगी ।
शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि और नमन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कॉलेज की शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पण रहा। प्रोफ़ेसर, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने एक साथ मिलकर वीर सैनिकों को नमन किया और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर डॉ बत्रा ने आगे कहा कि राष्ट्र के लिए हमारी सेनाओं का योगदान अमूल्य है और उनके परिवारों का समर्थन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
राष्ट्रीय सेवा योजना और रेडक्रॉस के छात्र छात्राओ का सराहनीय प्रयास


इस पूरे प्रयास में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्राओं और रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों का सक्रिय सहयोग रहा। छात्राओं ने विशेष रूप से सशस्त्र सेनाओं के लिए सहयोग राशि एकत्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो यह दर्शाता है कि युवा पीढ़ी भी राष्ट्र सेवा के प्रति कितनी संवेदनशील है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर संजय माहेश्वरी छात्र कल्याण अधिष्ठाता ,डॉक्टर एम एम गुप्ता डॉक्टर ,जे सी आर्य , प्रो विनय थपलियाल, डॉ नलिनी जैन, डॉ सुषमा नयाल, डॉ शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ लता शर्मा , डॉ मिनाक्षी शर्मा, डॉ सरोज शर्मा, डॉ मोना शर्मा, हरीश चंद्र जोशी, गौरव बंसल, एम सी पांडेय, डॉ विजय शर्मा, डॉ एम के सोही, रिंकल गोयल , ऋचा मिनोचा , कविता छावड़ा ,यादवेंद्र सिंह डॉक्टर पल्लवी राणा डॉक्टर पद्मावती तनेजा, आरती ,रिया, शालिनी, चारू, आंचल आदि छात्र छात्राएं और सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *