पत्रकारों से पुलिसकर्मियों की अभद्रता जारी, अब रिकॉर्डिंग वायरल होने पर पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरिद्वार। जिले में पत्रकारों से पुलिसकर्मियों की अभद्रता जारी है। अब पुलिसकर्मी की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। कोतवाली और थानों बैठे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष भी इन पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं होते हैं।

मामला लक्सर कोतवाली का है। पीड़ित मीडियाकर्मी ने तहसील दिवस में ऑडियो रिकॉर्डिंग समेत शिकायत दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार लक्सर के कंकरखाता निवासी मीडियाकर्मी जॉनी कुमार के परिचित की बाइक बीते शुक्रवार को पुलिस ने सीज की थी। मामले की पत्रावली सीओ कार्यालय नहीं पहुंची थी। इस पर जॉनी कुमार ने मंगलवार दोपहर कोतवाली में कांस्टेबल अरविंद कुमार से फोन पर जानकारी मांगी।

आरोप है कि कांस्टेबल ने जानकारी देने के बजाय जॉनी कुमार से अभद्रता करते हुए कहा कि “न्यूज लिखो लक्सर कोतवाली के मुंशी ने अभद्रता की है”, इतना कहकर फोन काट दिया। इसके बाद मीडियाकर्मी ने तहसील दिवस में रिकॉर्डिंग सहित शिकायत सौंपी।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सिपाही अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया और जांच की जिम्मेदारी सीओ मंगलौर को सौंप दी। वहीं, ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सिपाही की आवाज और लहजा साफ झलक रहा है कि बातचीत के दौरान वह पूरी तरह गैर-पेशेवर रवैया अपना रहा था।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों को बार-बार जनता से शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी जाती है, लेकिन लक्सर कोतवाली के सिपाही ने इन निर्देशों की पूरी तरह अनदेखी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *