देहरादून। उत्तराखंड की बेटी एंजल नैथानी ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘ कौन बनेगा करोड़पति ‘ में पहुंचकर सदी के महानायक को संस्कृत में गाना सुनकर देवभूमि का मान बढ़ाया है। एंजल नैथानी ने कौन बनेगा करोड़पति विनर सीजन 17 में पहुंचकर साढ़े 12 लाख जीते। एंजल नैथानी के पिता मुकेश कुमार नैथानी उत्तराखंड सचिवालय के राज्य संपत्ति विभाग में मैनेजर पद पर तैनात हैं और मां प्रीति नैथानी गृहणी हैं। उनका परिवार राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित मालदेवता के केसरवाला में रहता है। संस्कृत में जन्मदिन का गाना गाकर एंजल ने न केवल अमिताभ बच्चन बल्कि पूरी ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।












Leave a Reply