रोशनाबाद नवोदय नगर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल अपने चरम पर पहुँच चुका है। नदियों से अवैध रूप से बजरी, रेत और मिट्टी का खनन खुलेआम किया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कार्य प्रशासनिक कार्यालयों और सरकारी तंत्र की नाक के नीचे हो रहा है। खनन विभाग राजस्व विभाग की कथित मिलीभगत और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी ने खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद कर दिए हैं।की सड़कों पर धड़ल्ले से खनन माफियाओं के ट्रेक्टर दौड़ते है
रात का अंधेरा ढलते ही इस इलाके की नदियाँ खनन माफियाओं के लिए सोने की खान बन जाती हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीनों की गड़गड़ाहट अक्सर आसपास के ग्रामीणों को नींद से जगा देती है। लेकिन प्रशासनिक अमले के कानो में रुई ओर आँखों पर जैसे पट्टी बंधी हो।
राजस्व विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खनन ओर राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इतने बड़े स्तर पर खनन संभव ही नहीं है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि खनन माफिया खुलेआम करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं, जबकि विभागीय अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। ग्रामीणों का यह भी दावा है कि खनन माफिया नियमित रूप से अधिकारियों की जेबें गर्म कर रहे हैं।












Leave a Reply