जूर्स कंट्री सोसाइटी में कुत्तों का आतंक,देखें वीडियो


Archana Dhingra

=धर्म नगरी हरिद्वार वैसे तो जंगल भी है
लेकिन कुछ समय से पूरा हरिद्वार ही कुत्तों की चपेट में आ गया है । काफी वीडियो भी वायरल हुआ था जब ज्वालापुर में कुत्तों ने एक लड़की पर हमला कर दिया था वही ज्वालापुर के जूर्स कंट्री सोसाइटी में काफी समय से कुत्तों का आतंक है । मेंटेनेंस अधिकारी हाथ पे हाथ धरे बैठे है ।
पार्षद साहिबा ने जब कदम आगे बढ़ाया तो डॉग लवर ने पूरे सोसाइटी से पंगा लेने को तैयार बैठे थे ।
वही आपकोबता दे कि नगर निगम के गाड़ी का ड्राइवर भी डॉग लवर को फोन करके बता देता है कि कुत्ते पकड़ने आ रहे है।


सोसाइटी के बच्चे नीचे बने पार्क में खेल नहीं सकते बुज़ुर्ग योग पार्क नहीं जा सकते महिलाएं शाम को वॉक नहीं कर सकती क्योंकि कुत्तों का हमला इतना बढ़ गया है रोज किसी न किसी को कुत्ता काट लेता है ।


कुत्ते नहीं नरभक्षी कुत्ते यानी कुत्ते की आड़ में भेड़िया बन गए हैं।
डॉग लवर इनको रोटी देना बंद नहीं कर रहे बता दे जूर्स कंट्री सोसाइटी ज्वालापुर की बहुत बड़ी सोसाइटी है लेकिन आज पार्क वाक् पे इंसान से ज्यादा कुत्ते दिखाई दे रहे है।
अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी कई बार दीपक गर्ग से मिली लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है ।
बच्चे बूढ़े जवान सभी को समस्या का समाधान नहीं मिल रहा आज हर बार किन्तु जब दीपक गर्ग से मिले तो आज भी मात्र आश्वासन ही मिला अब देखने वाली बात ये है कि । आवारा कुत्ते का आतंक इसी तरह जूर्स कंट्री सोसाइटी में रहेगा ।
या जूर्स कंट्री सोसाइटी नगर निगम इसपर कोई ठोस कदम उठा कर स्थानीय निवासियों को कुत्तों के आतंक से निजात दिला पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *