शहर कोतवाली पुलिस ने 27 बेहरुपी बाबाओं को किया गिरफ्तार*

हरिद्वार। कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 31.07.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे। जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा *सीसीआर चौक व हर की पैडी क्षेत्र से 27 बेहरुपी बाबाओं* * को अन्तर्गत धारा 172(2) बी0एन0एस0एस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बाबाओ को मा0 सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण (बाबा)

  1. प्रवीण कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी गुडगाँव अर्जुननगर हरियाणा हाल पता श्याम फ्रूट की ठेली चिन्मय डिग्री कालेज शिवालिक नगर हरिद्वार उम्र 48 वर्ष,
  2. सुनील कुमार पुत्र बुधीलाल निवासी पोस्ट मुक्का थाना बगर जिला चित्रकूटी उ0प्र0 उम्र 37 वर्ष,
  3. प्रेमकुमार रुच्क जौसचकाम निवा, सिरसा हरियाणा हाल पता अलकनन्द घाट हरिद्वार उम्र 73 वर्ष,
  4. जोगिन्द्र बिन पुत्र महादेव बिन निवासी सलाह बस्ती बेगूसराय थाना सरलाही बिहार उम्र 65 वर्ष,
  5. नरेश सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी बिडोरी थाना पिलखवा गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 80 वर्ष,
  6. बृहस्पत गिरी पुत्र सागर गिरी निवासी ग्राम कासौडा थाना जलगांव जिला जलगांव महाराष्ट्र हाल पता भैरवघाट जूना अखाडा हरिद्वार उम्र 60 वर्ष,
  7. कमलराज पुत्र रामसिंह निवासी खतौली थाना खतौली मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता पाण्डेय की ठेली गुजरावाला चौक हरिद्वार उम्र 63 वर्ष,
  8. विनोद शर्मा पुत्र कश्मीरीलाल शर्मा निवासी चुन्नीपिण्डी थाना बडी चुन्नी फतेहगढ साहब पंजाब उम्र 51 वर्ष,
  9. राकेश पुत्र किन्नौजी निवासी चित्तलपुर थाना मोंपतीर मुंगेर बिहार उम्र 35 वर्ष,
  10. अशोक पुत्र चौबे सिंह निवासी उत्तम नगर ओमविहार फेस 5 थाना उत्तमनगर दिल्ली हाल पता लेवर चौक भीमगौडा पुल हरिद्वार उम्र 46 वर्ष
  11. राकेश पुत्र किन्नौजी निवासी चित्तलपुर मुंगेर विहार उम्र 35 वर्ष,
  12. चन्द्रपाल पुत्र नन्नू निवासी बबनेरा थाना बेजाई जिला सम्भल उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष,
  13. देवेन्द्र पुत्र माधव लुटेक निवासी धुलीखेल वार्ड नं0-4 जिला कावेरी नेपाल उम्र 37 वर्ष,
  14. अशोक ताती पुत्र जगतनाथ निवासी मिर्जापुर जिला भागलपुर बिहार उम्र 74 वर्ष
  15. चेतननाथ निवासी हाथरस उ0प्र0 उम्र 60 वर्ष
  16. उपदेश गिरी पुत्र कन्हैयालाल निवासी कछोना जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र 74 वर्ष
  17. मेवाराम पुत्र सूबेदार निवासी रणुआ निवासी सैफई जिला इटावा उ0प्र0 उम्र 60 वर्ष
  18. जयेश मिश्रा पुत्र बिहारीलाल निवासी सूरत गुजरात उम्र 62 वर्ष
  19. दोदराम पुत्र काशीराम निवासी दभौरा खन्जरपुर भोजीपुरा बरेली उ0प्र0 58 वर्ष
  20. जगन्नाथ पुत्र हिमाईदास निवासी सिलीगुडी पहाडी भवन पश्चिम बंगाल उम्र 56 वर्ष
  21. राकेश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी बरेली उ0प्र0 उम्र 62 वर्ष
  22. बाबा बालक नाथ पुत्र झांसीराम निवासी गोरखपुर उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष
  23. शंकरनाथ पुत्र विजयनाथ निवासी ऋषिकेश पौडी गढवाल उम्र 70 वर्ष
  24. महेन्द्र पुत्र राजबली निवासी चण्डीघाट श्यामपुर हरिद्वार उम्र 60 वर्ष
  25. रणवीर सिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी डबरा जिला ग्वालियर उ0प्र0 55 वर्ष
  26. भोपाल पुत्र मोहनलाल निवासी शान्तिनगर मुजफ्फरनगर उप्र0 50 वर्ष
  27. नरेश पुत्र महावीर निवासी गिडोरी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 80 वर्ष

पुलिस टीम

  1. श्री रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर हरिद्वार
  2. श्री वीरेन्द्र चन्द रमोला, निरीक्षक
  3. . उ0नि0 आशीष नेगी
  4. उ0नि0 संजीत कण्डारी
  5. कानि0 332 राजेश
  6. कानि0 307 आनन्द तोमर
  7. कानि0 1048 अमित भट्ट
  8. कानि0 1193 सौरभ नौटियाल
  9. कानि0 478 हरीश रतूडी
  10. कानि0 588 सुमित
  11. कानि0 1053 मान सिंह
  12. कानि0 333 भूपेन्द्र
  13. कानि0 273 सन्दीप
  14. कानि0 274 पवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *