बीओएम की मीटिंग में विश्वविद्यालय और कर्मचारी हितों में लिए गए कई निर्णय…

हरिद्वार। प्रशासनिक फेरबदल के बाद गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी प्रशासन की नई टीम विश्वविद्यालय में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और कर्मचारी हितों के लिए कई नए निर्णय ले रही है। 25 जुलाई को दिल्ली में बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। कुलपति कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रभात सिंह सेंगर ने जानकारी दी की बीओएम की मीटिंग में कुलाधिपति एसके आर्य की नियुक्ति का स्वागत और अभिनंदन किया गया।

साथ ही सेल्फ फाइनेंस श्रेणी के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के फिक्स चिकित्सा क्षतिपूर्ति हुए को 30 हज़ार से बढ़ाकर 40 कर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फ फाइनेंस के तहत काम कर रहे स्थाई कर्मचारियों के डीए में 3% की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई है और डीए नियमानुसार बढ़ता रहे इसके लिए एक फार्मूला भी विकसित किया जाएगा, जिसकी चर्चा आगामी 18 अगस्त को होने वाली बीओएम की बैठक में की जाएगी।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में देश के लिए शहीद होने वाले बलिदानियों के बच्चों को ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। साथ ही उन्हें एडमिशन में 3% आरक्षण भी दिया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर प्रभात कुमार ने बताया कि बीओएम की मीटिंग में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय पास हुआ है कि विश्वविद्यालय की एक इंच भूमि भी खुर्द बुद्ध नहीं करने दी जाएगी तथा न्यायालय में चल रहे मुकदमों की पैरवी भी और ज्यादा मजबूती से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विकास के पथ पर अग्रसर हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय और छात्रों के हितों के लिए काम किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान रजिस्ट्रार सुनील कुमार, वित्त अधिकारी राकेश जैन समेत तमाम अधिकारी और प्रोफेसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *