
हरिद्वार। कांवड़ मेले में हरिद्वार पहुंच रही भीड़ के बीच बड़ा हादसा टल गया। यहां जगजीतपुर क्षेत्र में कांवड़ियों से भरा एक वाहन मोड़ने के दौड़ा अचानक पलट गया। घटना जगजीतपुर में एसएम तिराहे और शनि मंदिर के पास घटी। वाहन पलट जाने से 8 से 10 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर जोनल ऑफिसर डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और टीम की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। गनीमत रही कि किसी कावड़ यात्री को गंभीर चोटे नहीं आई है। इस दौरान आंशिक रूप से ट्रैफिक बाधित हुआ। हालांकि घायलों को अस्पताल भेजे जाने के बाद ट्रैफिक को सुचारू कर दिया गया। डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार ने जानकारी दी की सभी कांवड़िए पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना सोमवार दिन की है।











Leave a Reply