
हरिद्वार । एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने शनिवार की देर शाम जनपद में सात दरोगाओं के ट्रांसफर किए हैं।
सुधांशु कौशिक को प्रभारी चौकी फेरूपुर ,थाना पथरी से हटकर प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल, देवेंद्र तोमर को प्रभारी चौकी बाजार ज्वालापुर से हटकर प्रभारी चौकी चंडी घाट थाना श्यामपुर, देवेंद्र चौहान को प्रभारी चौकी तेजजूपुर थाना भगवानपुर से हटकर प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली ज्वालापुर का चार्ज दिया गया है ,नरेंद्र राठी को कोतवाली मंगलौर से कोतवाली रुड़की भेजा गया है ,इनके अलावा अन्य दरोगाओं के ट्रांसफर इस प्रकार हैं देखिए लिस्ट











Leave a Reply