एस.एम. जे.एन. पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा वितरित की गई।
कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली प्रदान करते हुए कहा कि —
“राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए एक अत्यंत सराहनीय और जनहितकारी पहल है। इससे समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।”
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कृमि शरीर में पोषक तत्वों के अवशोषण को बाधित करते हैं, जिससे एनीमिया और कुपोषण जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में












Leave a Reply