आरोग्य परियोजना पर एक् दिवसीय कार्यशाला आयोजित
हरिद्वार।
सोमवार को ब्लॉक आफिस बहादराबाद के सभागार में पैनासोनिक इंडिया लाइफ सल्यूशंस प्रा. लि. के सीएसआर के अंतर्गत संचालित आरोग्य परियोजना का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा किया गया। जिसमें आईसीडीएस विभाग से विभिन्न सुपरवाइजर कुसुमलता, नीलम राणा, गीतिका, शकुंतला व ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम पंचायत से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के लिए किया जा रहे कार्यों की समीक्षा व बच्चों में आ रहे सुधारों के विषय में चर्चा करना था। आरोग्य परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक बहादराबाद के 5१ गांव के 50 बच्चे परियोजना के अंतर्गत पंजीकृत है तथा उनके स्वास्थ्य सुधार हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। डा. बेबी द्वारा कुपोषित व कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु अच्छे खाना, पीना व बीमारी से बचने के तरीके बताए गए। लगातार इन बच्चों के लिए कार्य किए जाने से बच्चों के स्वास्थ्य सुधार में वृद्धि हो रही है। जो की एक अच्छा संकेत है एवं रजत शहरी एवं ग्रामोथन संस्थान के अध्यक्ष कनिका शर्मा द्वारा यह बताया गया कि संस्थान और आईसीडीएस विभाग द्वारा कुपोषण बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु एक ही दिशा में एक दूसरे का सहयोग करते हुए जो कदम उठाए जा रहे हैं उनका असर बच्चों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक रूप से पढ रहा है और इसी तरह से कार्य करते रहने से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। आरोग्य परियोजना के अंतर्गत कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन जांच, पोषण आहार आदि सुविधा प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *