दिनांक: 12 सितंबर 2025

हरिद्वार निवासी एम के रैना AISCCON के अध्यक्ष बने

हरिद्वार निवासी, एम. के. रैना ने देश के सबसे बड़े वरिष्ठ नागरिकों के संगठन के अध्यक्ष बनकर शहर को गौरवान्वित किया है। इससे पहले, वरिष्ठ नागरिकों के इस सबसे बड़े संघीय निकाय के पदाधिकारी महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों से चुने जाते रहे हैं। पहली बार, देश में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और विकास से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक उत्तर भारतीय निवासी को चुना गया है। रैना ने AISCCON चुनाव 2025-28 में 83% वोट प्राप्त करके अपने प्रतिद्वंद्वी दिलीप पवार को हराया।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ (AISCCON) वरिष्ठ नागरिकों का एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जिसके संबद्ध संघ के सदस्य और व्यक्तिगत सदस्य देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 28 लाख से अधिक हैं। 2001 में गठित, यह देश में वरिष्ठ नागरिकों का सबसे बड़ा संगठन बन गया है।

सिडकुल में आयोजित एक सम्मान समारोह में, शहजार होम्स के संस्थापक एम.के. रैना ने कहा, ” एआईएससीसीओएन संस्था राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सरकारों के साथ वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और विकास से संबंधित मुद्दों पर नेटवर्किंग, वकालत और शोध के लिए समर्पित है। वर्ष 2015 में ए.जी. इंडस्ट्रीज से प्लांट हेड के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से, मेरी महत्वाकांक्षा समाज को कुछ वापस देने की रही है। इन सभी वर्षों में, मैंने वरिष्ठ नागरिकों को उत्पादक कार्यों में संलग्न करने और क्षेत्र के प्रत्येक वृद्ध व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ लाने के लिए काम किया है। अब हम ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

रैना ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए शहजार के सह-निदेशकों, सुरेश पालगे और सर्वेश गुप्ता के प्रयासों की सराहना की। उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष बी.पी. गुप्ता ने रैना को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। साप्ताहिक ‘कुछ भी बोलिये’ कार्यक्रम में शहजार सदस्यों में हरनारायण गुप्ता, एस के अग्रवाल, उषा शीरीन, ए के जैन, सुनील शर्मा, सविता अग्रवाल, एन के राजू डॉ. राधिका नागरथ, सुमन बाला ने अपने विचार व्यक्त किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *